किसान ने तीन एकड़ केले की फसल पर चलाया ट्रैक्टर:लखीमपुर में लागत न निकलने से हुआ परेशान, कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
लखीमपुर खीरी के निघासन स्थित ओरी पुरवा गांव में एक किसान ने अपनी केले की फसल को ट्रैक्टर से जोत दिया। किसान गोवर्धन वर्मा ने सोमवार को यह कदम उठाया। उन्होंने तीन एकड़ में लगी केले की फसल को नष्ट कर दिया। गोवर्धन के पास कुल 10 एकड़ जमीन है। उन्होंने साढ़े चार एकड़ में केले की खेती में लगभग तीन लाख रुपए की लागत लगाई थी। बाजार में केले की कीमतें इतनी कम हो गई हैं कि उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है। किसान अपने तीन बच्चों लवकुश, संजय और देवकी के साथ रहते हैं। केले की फसल से आमदनी न होने के कारण वह बच्चों की फीस तक नहीं दे पा रहे हैं। उनका छोटा भाई दिनेश भी इस स्थिति से परेशान है। इस घटना पर यूपी कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों के कारण किसान अपनी मेहनत की कमाई को खुद मिट्टी में मिलाने को मजबूर हैं। उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने के सरकार के दावों पर भी सवाल उठाए। यूपी कांग्रेस ने X पर लिखा कि लखीमपुर में एक किसान ने हताश होकर अपनी तीन एकड़ में लगी केले की फसल पर ट्रैक्टर चला दिया। किसान का कहना है कि केले की कीमत इतनी गिर गई है कि लागत तक निकलना मुश्किल हो गया है। किसानों की आय दोगुनी करने के बड़े-बड़े दावे करने वाली भाजपा सरकार की निकम्मी नीतियों का नतीजा यह है कि मेहनतकश किसान अपनी पसीने की कमाई को खुद मिट्टी में मिलाने पर मजबूर है। सरकार की किसान-विरोधी नीतियों का भुगतान आज देश और प्रदेश के किसानों को भारी नुकसान झेलकर चुकाना पड़ रहा है। धिक्कार है!
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply