किसान ने तहसील में किया आत्मदाह का प्रयास:जमीन विवाद में शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेला, अधिकारियों ने किया समाधान
मैनपुरी के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव संसारपुर निवासी एक किसान ने सोमवार सुबह सदर तहसील में आत्मदाह का प्रयास किया। किसान ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ उड़ेल लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोका। किसान का आरोप है कि उसकी जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया है और शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। राजेश कुमार नामक किसान अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ तहसील पहुंचा था। उसने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डाला और बच्चों पर भी कुछ मात्रा में छिड़क दिया। इस घटना से तहसील परिसर में अफरा-तफरी मच गई। भीड़ ने तुरंत हस्तक्षेप कर किसान को आत्मदाह करने से रोका। किसान ने कहा कि वह अपनी समस्या का समाधान न होने से परेशान होकर यह कदम उठा रहा है। किसान राजेश कुमार ने बताया कि उसकी फर्दपुर रोड पर डेढ़ बीघा जमीन है। इस जमीन के हिस्सेदारों ने अपना हिस्सा बेच दिया है, लेकिन कुछ नामजद लोगों ने उसकी शेष बची जमीन और करीब 45 फीट के कच्चे रास्ते पर कब्जा कर लिया है। उसने कई बार थाना और तहसील में जमीन खाली कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर अभिषेक कुमार और सीओ सिटी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसान से बात की और विवादित स्थल का मुआयना किया। अधिकारियों ने किसान की समस्या सुनी और रास्ता व जमीन पर कब्जे से संबंधित विवाद का तत्काल निस्तारण कराया। किसान ने चेतावनी दी थी कि यदि उसकी सुनवाई नहीं हुई तो वह जिलाधिकारी कार्यालय पर आत्मदाह करेगा।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mV0cME2
Leave a Reply