किसान दिवस पर बिजली और गन्ना मूल्य के उठाए मुद्दे:किसानों ने अधिकारियों से जल्द समाधान मांगा, आंदोलन की चेतावनी दी
मुजफ्फरनगर में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया और प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी विभिन्न समस्याओं को रखा। मुख्य मुद्दों में बिजली बिल, कृषि ऋण और गन्ने के मूल्य में वृद्धि की मांग शामिल थी। किसानों ने शिकायत की कि उन्हें खेतों में समय पर बिजली नहीं मिल पा रही है, जिससे सिंचाई कार्य प्रभावित हो रहा है। इसके अतिरिक्त, बिजली के बिलों में अत्यधिक रीडिंग आने और कृषि ऋण से जुड़ी समस्याओं पर भी बात की गई। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। अधिकारियों ने किसानों की सभी शिकायतों को गंभीरता से सुना और उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। अधिकारियों ने कहा कि किसान किसी भी समस्या के लिए बेझिझक संबंधित विभाग से संपर्क कर सकते हैं, और प्रत्येक शिकायत का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन संजय सिंह, एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी राहुल तेवतिया, बिजली विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी राजू साव सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने दोहराया कि जब तक खेतों में पर्याप्त बिजली और उचित गन्ना मूल्य नहीं मिलेगा, तब तक कृषि कार्य में राहत संभव नहीं है। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा ताकि आगामी रबी सीजन में उन्हें किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/q7T3OGi
Leave a Reply