किसानों ने रेलवे से की मुआवजे की मांग:मथुरा में जमीन अधिग्रहण का विरोध, पुलिस ने रेल मंत्री का पुतला फूंकने से रोका
मथुरा में रेलवे अधिग्रहण मामले में मुआवज़े को लेकर किसानों और पुलिस के बीच शुक्रवार को कोटा छरौरा क्षेत्र में बड़ा विवाद देखने को मिला। भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के कार्यकर्ता लंबे समय से रेलवे अधिग्रहण के मुआवज़े की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं। किसानों का आरोप है कि बार-बार आंदोलन और ज्ञापन देने के बावजूद प्रशासन उनकी समस्याओं पर सुनवाई नहीं कर रहा। शुक्रवार को किसानों ने अपने धरना स्थल चंदन नगर पर रेल मंत्री का पुतला दहन करने का ऐलान किया। जैसे ही कार्यकर्ता पुतला जलाने लगे, मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों तरफ से किसानों को घेर लिया। इस दौरान पुलिस और किसानों के बीच जोरदार धक्का-मुक्की हो गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस कर्मी पुतले को छीने जाने की कोशिश करते हुए किसानों के पीछे दौड़ते हैं। वहीं, किसान भी पुतले को बचाने की जद्दोजहद में जुटे रहे। हालात बिगड़ते देख मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसानों का कहना है कि जब तक उचित मुआवज़ा नहीं मिलेगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। वहीं पुलिस प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी। इस घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और किसान अपने आंदोलन को और तेज करने की चेतावनी दे रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply