किसानों ने दुकानदार पर नकली डीएपी बेचने का लगाया आरोप:पुलिस में शिकायत दर्ज, कृषि अधिकारी कराएंगे जांच
एटा जनपद के अवागढ़ थाना क्षेत्र में किसानों ने एक खाद बीज दुकानदार पर नकली डीएपी खाद बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। किसानों ने इस संबंध में पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोप है कि दुकानदार ने किसानों को 290 कट्टे नकली डीएपी खाद बेची है। शिकायतकर्ता किसान के अनुसार उन्होंने सिकरारी रोड स्थित नगला भिकारी के एन.एस. राधा बल्लभ खाद बीज भंडार से 310 कट्टे डीएपी खाद 1600 रुपए प्रति कट्टे के हिसाब से खरीदी थी। किसानों का आरोप है कि भंडार के मालिक सचिन राघव, कुलदीप सिंह और यतेन्द्र सिंह ने उन्हें धोखाधड़ी कर 290 कट्टे खराब डीएपी खाद दी। 20 कट्टों का पैसा अभी भी जमा है। किसानों ने बताया कि उन्होंने विभिन्न बीज भंडार केंद्रों पर डीएपी खाद की जांच कराई, जहां सभी कट्टों की खाद खराब पाई गई। जब उन्होंने बीज भंडार के मालिक सचिन राघव से खाद वापस लेने और पैसे लौटाने को कहा, तो उन्होंने इनकार कर दिया। भुगतान कुछ ऑनलाइन और बाकी नकद किया गया था। प्रदीप चौहान सहित एक दर्जन से अधिक किसानों ने सामूहिक रूप से अवागढ़ थाना पुलिस को लिखित शिकायत दी है। जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में नहीं था, लेकिन वे इसकी जांच कराकर उचित कार्रवाई करेंगे। शिकायतकर्ताओं में अमित चौहान, मोहित चौहान, पप्पू सिंह, राम प्रकाश सिंह, सुरेश सिंह, आदित्य चौहान, गौरव कुमार, प्रदीप चौहान, अरिजीत सिंह और सत्येंद्र कुमार शामिल हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/cz6DAyk
Leave a Reply