किशोरी की मौत सांप के काटने से हुई:शरीर पर रगड़ के निशान भी मिले, ट्रैक के किनारे मिला था शव
लखीमपुर खीरी के खीरी थाना क्षेत्र में एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत सांप के काटने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ। किशोरी का शव बुधवार को लोनियनपुरवा गांव के पास रेलवे ट्रैक किनारे गन्ने के खेत में संदिग्ध हालत में मिला था। किशोरी बुधवार सुबह करीब 6 बजे शौच के लिए घर से निकली थी। घर में शौचालय न होने के कारण वह अक्सर बाहर जाती थी। देर तक न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। उसका शव गांव से लगभग 300 मीटर दूर गन्ने के खेत में पाया गया। परिजनों ने शुरुआत में सामूहिक दुष्कर्म और गला दबाकर हत्या की आशंका जताई थी। उन्होंने बताया था कि किशोरी के कपड़े फटे हुए थे और उसके गले पर भी निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो संदिग्धों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के माध्यम से की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी की मौत का कारण सांप का काटना बताया गया है। हालांकि, रिपोर्ट में किशोरी के शरीर पर रगड़ के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की जांच कर रही है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oWNHtDB
Leave a Reply