किडनी ट्रांसप्लांट के लिए 20 मरीजों की सूची:प्रयागराज के SRN अस्पताल में अक्टूबर से शुरू होगी किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था, डॉक्टर्स तैयारी में जुटे
SRN (स्वरूप रानी नेहरू) अस्पताल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मरीजों को मिलने जा रही है। शासन से अनुमति मिलने के बाद अब किडनी टांसप्लांट की शुरूआत अक्टूबर से होने जा रही है। अस्पताल प्रशासन ने 20 मरीजों की सूची तैयार कर ली है जिनका पहले किडनी ट्रांसप्लांट होना है। इन मरीजों के पास किडनी डोनेट करने वाले भी हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के पहले होने वाली पूरी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। इस अस्पताल में इस व्यवस्था के शुरू करने की अनुमति मिलने के बाद करीब 150 मरीजों ने आवेदन किए हैं। डॉक्टर का कहना है, क्रमवार व सीरियस मरीजों का किडनी टांसप्लांट प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। UP का यह पांचवां सरकारी संस्थान जहां होगा किडनी ट्रांसप्लांट उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो यहां चार ऐसे सरकारी अस्पताल हैं जहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मरीजों को मिल रही है। लखनऊ के SGPGI, KGMC, राम मनोहर लोहिया संस्थान के अलावा वाराणसी के BHU में किडनी ट्रांसप्लांट हो रहा है। प्रयागराज का स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल यूपी का पांचवां सरकारी अस्पताल होगा जहां पर किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा मरीजों को मिलेगी। दरअसल, प्रयागराज के इस अस्पताल में आसपास के आधा दर्जन से ज्यादा शहरों के मरीज इलाज के लिए यहां आते हैं। नेफ्रोलाजी या यूरोलाजी डिपार्टमेंट में डॉक्टर तो हैं लेकिन किडनी ट्रांसप्लांट की व्यवस्था न होने से डॉक्टरों को लखनऊ के एसजीपीजीआई रेफर करना होता है। पहली बार के निरीक्षण में नहीं मिली थी स्वीकृति शासन की तीन सदस्यीय पिछले वर्ष जनवरी में भी इस अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची थी। लेकिन कुछ कमियां मिली थी इसलिए शासन स्तर से इसके लिए अनुमति नहीं मिल सकी थी। मेडिकल कॉलेज में यूरोलाजी डिपार्टमेंट के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शिरीष मिश्रा बताते हैं, “अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर हम लोगों की तरफ तैयारियां पूरी है। किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया के दौरान तमाम चीजों की जरूरतें होती हैं जैसे ब्लड, अल्ट्रासाउंड आदि की उपलब्धता है। ”
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply