कासगंज BJP जिलाध्यक्ष GST दरों की दी जानकारी:विधायक ने कहा- देश आर्थिक रूप से सशक्त हुआ और आत्मनिर्भर बना

कासगंज में मंगलवार शाम को बीजेपी जिला कार्यालय पर जीएसटी की घटी दरों को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें बीजेपी जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, सदर विधायक देवेंद्र राजपूत और विधायक हरिओम वर्मा मौजूद रहे। नेताओं ने मीडिया के सामने जीएसटी और केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सरकार बनने के बाद जीएसटी लागू की, जिससे एक कर प्रणाली स्थापित हुई। उन्होंने कहा कि इससे देश आर्थिक रूप से सशक्त हुआ और आत्मनिर्भर बना। शर्मा ने यह भी बताया कि जीएसटी-2 में दरों को कम किया गया है, जिससे किसानों सहित हर वर्ग को लाभ मिल रहा है और लोगों की आय बढ़ी है। भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है। वहीं, बीजेपी विधायक हरिओम वर्मा ने कहा कि पहले मध्यम वर्ग और व्यापारी 28 प्रतिशत जीएसटी देते थे, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब 28 प्रतिशत वाली जीएसटी दर को 18 प्रतिशत और 18 प्रतिशत वाली दर को 12 प्रतिशत कर दिया गया है, जिसका लाभ सभी को मिल रहा है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/9QbhyqO