कासगंज में PCS परीक्षा 81 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने छोड़ी:9 केंद्रों पर 3774 में से केवल 717 अभ्यर्थी हुए शामिल
कासगंज जनपद में रविवार को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की प्रवर अधीनस्थ सेवा, सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा आयोजित की गई। जिले के 9 परीक्षा केंद्रों पर कुल 3774 परीक्षार्थियों को शामिल होना था, लेकिन इनमें से 3057 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा में केवल 717 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए, जो कुल पंजीकृत अभ्यर्थियों का लगभग 19 प्रतिशत है। बड़ी संख्या में परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही। परीक्षा देकर लौट रहे बिहार के परीक्षार्थी विभास दुबे ने बताया कि प्रश्नपत्र ठीक था, लेकिन आने-जाने में हुई समस्या और सही लोकेशन की जानकारी न होने के कारण कई अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए। यह परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में, सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में संपन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई: पहली पाली सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक। प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात था। जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/3IZEHcp
Leave a Reply