कासगंज में सांड की टक्कर से अधेड़ की मौत:अलीगढ़ मेडिकल से बरेली ले जाते समय रस्ते में तोड़ा दम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

सोरों कोतवाली क्षेत्र में शनिवार शाम एक दुखद घटना सामने आई। सिलाई की दुकान से घर लौट रहे 47 वर्षीय श्रीपाल की सांड से टकराने के बाद मौत हो गई। श्रीपाल पुत्र रामस्वरूप गंगागढ़ सहावर रोड के निवासी थे। शनिवार शाम करीब 5:30 बजे वह मोपेड से ग्राम तींबरपुर सहावर रोड पर जा रहे थे। इसी दौरान अचानक सामने आए सांड से उनकी मोपेड टकरा गई। हादसे में श्रीपाल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल श्रीपाल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बाद में उन्हें बरेली ले जाते समय रात 9:30 बजे रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरा। क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। इससे राहगीरों और किसानों की जान को खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर