कासगंज में विवाहिता की मौत:भाई का आरोप- ससुराल वालों ने दिया जहर, पुलिस कर रही जांच
कासगंज जिले की अमांपुर कोतवाली क्षेत्र में 22 वर्षीय विवाहिता काजल की उपचार के दौरान मौत हो गई। काजल बुलंदशहर के थाना डिवाइ क्षेत्र के गांव दानपुर निवासी सुरेंद्र कुमार की पत्नी थी। मृतका के भाई मोहित के अनुसार, उनकी बहन की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले काजल को परेशान करते थे। मोहित ने आरोप लगाया कि 12 दिन पहले ससुराल वालों ने काजल को जहर दे दिया। काजल की तबीयत बिगड़ने पर ससुराल वालों ने मायके में सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया मायके वाले काजल को अपने साथ ले आए और उसका इलाज करवाया। इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई। मृतका के पीछे ढाई साल का बेटा कार्तिक और ढाई महीने की बेटी नंदनी है।अमांपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तरफ से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply