कासगंज में विजयदशमी पर क्षत्रिय महासभा सम्मेलन:सिकंदराराऊ विधायक वीरेंद्र राणा शस्त्र पूजन में हुए शामिल
कासगंज में विजयदशमी के अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नदरई गेट स्थित एमजी डिग्री कॉलेज में संपन्न हुआ।जिसमें सिकंदराराऊ के विधायक वीरेंद्र राणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान राम के समक्ष दीप प्रज्वलन और हवन पूजन के साथ हुई। विधायक वीरेंद्र राणा के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर अशोक सिसोदिया और जिलाध्यक्ष संजीव यदुवंशी पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया। इस दौरान क्षत्रिय समाज के कई सदस्य उपस्थित रहे। विधायक वीरेंद्र राणा ने विजयदशमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसी दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था। और यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भगवान राम ने मर्यादा का एक आदर्श स्थापित किया, जो हमारे लिए सामाजिक, पारिवारिक, आध्यात्मिक और राजनीतिक जीवन में प्रेरणा का स्रोत है। हमें गर्व है कि हमारे समाज में प्रभु राम जैसे व्यक्तित्व हुए। हमें भगवान श्री राम के पद चिन्हों पर चलना चाहिए। विधायक वीरेन्द्र राणा ने सभी से अपील की कि वे विजयदशमी के इस महापर्व और शस्त्र पूजन को मिल-जुलकर खुशी के साथ मनाएं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TBVvjex
Leave a Reply