कासगंज में बाबरिया गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार:750 ग्राम नशीला पाउडर और कार बरामद, भेजा जेल

कासगंज की सोरों कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को बाबरिया गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 750 ग्राम डायजापाम नशीला पाउडर और एक चार पहिया वाहन बरामद किया। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। यह गिरोह नशे के कारोबार के साथ-साथ मंदिरों में श्रद्धालुओं के पर्स, चेन और जेब काटने की वारदातों को भी अंजाम देता था। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी पहचान रोहित पुत्र सोरन सिंह, दीपू पत्नी गुड्डू, अनीता उर्फ इलायची, निशा, खुशी, प्रेमवती (सभी निवासी इस्माइलपुर रोड, आंबेडकर कॉलोनी, थाना खैरथल, जिला अलवर, राजस्थान) और बच्चू सिंह (निवासी हरगोविंदपुर, थाना जुनावई, जनपद संभल) के रूप में बताई। पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य हाल ही में भोगपुर वाली माता मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच जेब काटने, चेन तोड़ने और पर्स चोरी की वारदातों को अंजाम देने की फिराक में थे। आरोपियों पर अलीगढ़, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बदायूं, नरोरा, गुनौर और संभल सहित विभिन्न जनपदों में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर नशीला पदार्थ और कार जब्त कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Ctyh5Nl