कासगंज में बाइकों की भिड़ंत, दो की मौत:4 लोग घायल, हायर सेंटर रेफर; घर लौटते समय हुआ हादसा
कासगंज के कोतवाली सोरों क्षेत्र के सोरों–सहावर रोड पर बुधवार को इंडेन गैस गोदाम के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गया। इसमें दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इंस्पेक्टर सोरों जगदीश चंद्र ने बताया कि एक बाइक पर सवार तीन लोगों में से नगला रामचंद्र निवासी रूप किशोर (36) की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसी बाइक पर बैठे नितिन (18), निवासी हिमायूपुर और रवि, निवासी कमालगंज (फर्रुखाबाद) गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरी बाइक पर सवार अंशुल (19), निवासी गांव मामो की मौत हो गई। जबकि साथ बैठे लवकुश (12), निवासी याकूतगंज सहावर और रिया (7), निवासी फरिया फिरोजाबाद घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक और घायलों के परिजन जिला अस्पताल और पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचे। वहां भारी भीड़ जमा हो गई और चीख-पुकार मच गई। पुलिस के आला अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों से जानकारी ली। सात बहनों का इकलौता भाई था अंशुल हादसे में जान गंवाने वाला अंशुल सात बहनों में अकेला भाई था। परिवार गांव में खेती किसानी करता है। बेटे की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। परिजन बदहवास हालत में रो-रोकर बुरा हाल कर रहे हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply