कासगंज में नशीले पदार्थ बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार:आरोपियों से 1260 ग्राम डायजापाम बरामद, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज

कासगंज जिले की सोरों कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से कुल 1260 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार गंगा प्रसाद के नेतृत्व में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यह गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलमान (उम्र करीब 22 वर्ष) पुत्र अंसार निवासी सरायजुन्नादार, सोरों और प्रवीण पुत्र महेश चंद्र निवासी मानपुर नगरिया, सोरों के रूप में हुई है। पुलिस ने सलमान के कब्जे से 720 ग्राम नशीला पाउडर और प्रवीण के पास से 540 ग्राम नशीला पाउडर बरामद किया। कुल 1260 ग्राम डायजापाम बरामद होने के बाद, दोनों आरोपियों के खिलाफ सोरों थाने में एनडीपीएस एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/0jHOtT1