कासगंज में दो बाइक की टक्कर में तीसरी मौत:7 साल की बच्ची ने अलीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ा, 3 अन्य घायल
कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र में सोरों-सहावर रोड पर इंडेन गैस गोदाम के पास हुए बाइक हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। बीती रात दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। चार घायलों को अलीगढ़ रेफर किया गया था। हादसे में सोरों थाना क्षेत्र के नगला रामचंद्र निवासी 36 वर्षीय किशोर और मामो गांव के 19 वर्षीय अंशुल की मौके पर मौत हो गई। घायलों में 18 वर्षीय नितिन, रवि, 12 वर्षीय लव कुश और 7 वर्षीय रिया को अलीगढ़ भेजा गया था। फिरोजाबाद के थाना फरिया क्षेत्र की रहने वाली रिया ने अलीगढ़ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बच्ची की मौत से परिवार में मातम का माहौल है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply