काशी सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता शुरू:पहले दिन 121310 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा, जिले के 355 स्थानों पर हुआ आयोजन

काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 के ग्राम स्तरीय व विद्यालय स्तरीय खेलों का बुधवार को शुभारंभ हुआ। पहले दिन कुल 1,21,310 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। ये प्रतियोगिताएं तीन विकास खंडों में 355 स्थानों पर आयोजित की गयी। जिसमें 730 खिलाड़ी विजेता घोषित के गए। साथ ही इन खेल प्रतियोगिताओं को देखने के लिए खेल मैदानों पर 1,12,788 दर्शक मौजूद रहे। तीन विकास खंडों में हुई प्रतियोगिता
सीडीओ हिमांशु नागपाल ने बताया – काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता-2025 की आज से शुरुआत हुई। इसमें वाराणसी संसदीय क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के तीन विकास खंडो सेवापुरी, आरजीलाइंस तथा काशी विद्यापीठ तथा नगर क्षेत्र के पांच जोनों में आदमपुर, भेलूपुर, दशाश्वमेध, कोतवाली तथा वरुणापार में सांसद खेलकूद के प्रथम दिवस की ग्राम स्तर व विद्यालय स्तर प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें 1,21,310 प्रतिभागियों ने अंडर-11,अंडर-14,अंडर-18, अंडर-40 तथा 40 वर्ष से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों मे प्रतिभाग किया। पुशअप-चिनअप में दिखाया दम, की रस्सा-कशी
काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में एथलेटिक्स(100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 800 मीटर, ऊंचीकूद और लंबी कूद) में 72780, रस्सी कूद में 22179 चिनअप में 7876, पुशअप में 12810,कुश्ती में 5665 प्रतिभागी किये। जिसमें कुल संख्या 121310 रही। जिसमे कुल 730 प्रतिभागी विजेता घोषित किए गए। आज के विभिन्न खेलों को देखने के लिए कुल 112788 दर्शक उपस्थित रहे। अगली प्रतियोगिता इन तारीखों में
ग्रामीण क्षेत्रों के तीनों विकास खंड के ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता खिलाड़ियों की अगली प्रतियोगिताएं न्याय पंचायत स्तर पर 13 व 14 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। नगरी क्षेत्र के स्कूल स्तर के विजेताओं की जोन स्तर तथा ग्रामीण क्षेत्रों की ब्लॉक व विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताएं 24 व 25 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/azrodDj