काशी विद्यापीठ में शुरू हुआ पीएचडी आवेदन:29 विषयों की 395 सीटों पर 28 अक्टूबर तक कर सकते हैं अभ्यर्थी आवेदन

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में पीएचडी में आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल के द्वारा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जिसके बाद इंट्रेंस एग्जाम होगा। इस वर्ष 29 विषयों में 395 सीटों के लिए आवेदन लिए जाएंगे। सब कम सीट इस वर्ष फाइन आर्ट्स में महज एक सीट है। 395 सीटों पर मांगा गया आवेदन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कुलपति के अनुसार – विश्वविद्यालय में 29 विषयों में 395 सीटों पर पीएचडी के आवेदन मांगे गए हैं। इसकी प्रक्रिया शरू हो गयी है। यह प्रक्रिया 28 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें सर्वाधिक सीटें संस्कृत की कुल 60 और सबसे कम फाइन आर्ट्स में कुल 1 सीट है। सभी आवेदन समर्थ पोर्टल पर https://ift.tt/Tc9i3Ws लॉगिन करके होगा। इतनी रखी गयी है फीस
विश्वविद्यालय से जारी सूचना के अनुसार – पीएचडी में इंट्रेंस आवेदन के लिए सामान्य वर्ग और ओबीसी कैंडिडेट को 850 रुपए और अनुसूचित जातियों और जन जातियों को 750 रुपए शुल्क देने होंगे। प्रवेश के लिए एंट्रेंस एग्जाम होगा। 50 परसेंट अंक आने पर होंगे एलिजिबल
पीएचडी प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को रिसर्च एंट्रेंस टेस्ट पास करना होगा। इसमें लिखित परीक्षा होगी। जिसमें दो पेपर होंगे। पहला पेपर 50 सवालों का 100 अंक का और दूसरा पेपर 100 सवाल का 200 अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं की जाएगी। सामान्य वर्ग के परीक्षार्थियों को दोनों पेपर मिलाकर 50 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। वहीं अन्य वर्ग को 5 फीसदी की छूट होगी। इन विषयों में कर सकते हैं आवेदन, जाने सीट की संख्या
विद्यापीठ के पीएचडी पाठ्यक्रम के लिए सीटों और आवेदन की तिथि घोषित कर दी गयी है। इसमें संस्कृत में 60 सीट, समाजशास्त्र में 50, सामाजिक कार्य में 42, अर्थशास्त्र में 41, अंग्रेजी में 30, राजनीति विज्ञान में 25, मनोविज्ञान में 25, शिक्षा (मानविकी) में 17, दर्शनशास्त्र में 12, गृह विज्ञान में 10, संगीत (गायन) में 9, रक्षा अध्ययन में 8, उर्दू में 6, विधि में 6, प्राणी विज्ञान में 6, भूगोल में 5, वनस्पति विज्ञान में 5, हिंदी में 5, फिजिक्स में 4, कमेस्ट्री में 4, गणित में 4, मदयाक्लिं एवं आधुनिक इतिहास में 3, सांख्यिकी में 3, प्राचीन इतिहास में 2, पत्रकारिता एवं जनसंचार में 2 और ललित कला में 1 सीट हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/iANTVG1