काशी में बारिश से सड़कें हुई तालाब, देखें तस्वीर:सावन पर भारी हथिया नक्षत्र,पार्क बने तालाब…सड़क पर लगा जाम
काशी में हथिया नक्षत्र का पूरा असर देखने को मिल रहा है। पिछले 30 घंटे में 187 मिली बारिश ने 125 साल का रिकॉर्ड तोड दिया। सड़कें तालाब और गंगा के घाट झरने की तरह नजर आए। वहीं, इस साल सावन के किसी भी एक दिन में इतनी बारिश नहीं हुई थी। शहर के रामनगर और सामनेघाट से नरिया, मंडुआडीह से बनारस स्टेशन, नगवां से अस्सी, हैदराबाद गेट से करौंदी, चेतगंज से लहुराबीर, सिगरा से कैंट, बेनियाबाग से घंटाघर, तेलियाबाग, अंधरापुल के नीचे, नक्खीघाट, पड़ाव, बीएचयू इमरजेंसी सहित अस्पताल परिसर, ट्रॉमा सेंटर के मेन गेट, अर्दली बाजार आदि। इलाकों की सड़कें पानी से भरी रहीं। जलभराव के बीच से गुजर रहीं सैकड़ों मोटरसाइकिल भी खराब हो गईं। काफी देर तक लोग स्टार्ट करते या बाइक से झुकाकर पानी निकालते दिखे। काशी में बारिश के बात कैसी तस्वीर सामने आइए देखें…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/fmEMVlT
Leave a Reply