काशी की नक्कटैया में 2 लाख की भीड़, VIDEO:लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी, नरमुंड की माला पहनें कलाकारों ने किया डांस
काशी में चेतगंज की नक्कटैया मेले में आधी रात 2 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे। करीब 3 किमी का एरिया जाम रहा। शुक्रवार रात 11 बजे लक्ष्मण ने शूर्पणखा की नाक काटी। फिर शूर्पणखा मलदहिया चौराहा के पास बनाई गई लंका पहुंचीं। इस बार मेले में 70 झांकी विमान रहे। ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप टैरिफ और फिल्म छावा पर आधारित झांकियां प्रदर्शित की गईं। गले में नरमुंडों की माला लटकाएं कलाकरों ने भक्ति गीतों पर जमकर डांस किया। वीडियो देखने के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करें
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/TgitF6U
Leave a Reply