काली स्वांग फायरिंग केस में नया मोड़, एक और नामजद:आरोपी ने चाचा की पिस्टल से की थी घटना, पुलिस तलाश में जुटी
प्रयागराज के मुट्ठीगंज के ऊंचा मंडी इलाके में शनिवार देर रात ऐतिहासिक काली स्वांग के दौरान हुई फायरिंग की घटना में पुलिस जांच के बाद नया खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपी आशुतोष उर्फ मुकुंद यादव की लाइसेंसी पिस्टल नहीं, बल्कि उसके चाचा अमन यादव की पिस्टल इस वारदात में इस्तेमाल हुई थी। चाचा भी सर्राफा का करता है व्यवसाय
पुलिस पूछताछ में आशुतोष ने बताया कि उसने फायरिंग के दौरान जो हथियार निकाला था, वह उसके चाचा का है। जांच में भी इसकी पुष्टि हो गई। इसके बाद पुलिस ने मामले में अमन यादव को भी नामजद कर दिया है। हालांकि, अमन फिलहाल फरार है और उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने बताया कि वह भी सर्राफा का व्यवसाय करता है। लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चाचा अमन यादव का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट भेज दी गई है। वहीं आशुतोष उर्फ मुकुंद यादव के खिलाफ शस्त्र अधिनियम समेत अन्य धाराओं में कार्रवाई की जा चुकी है। वीडियो से बढ़ी थी मुश्किलें
घटना का 42 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें साफ दिखा कि आशुतोष ने भीड़ के बीच बेखौफ होकर हवाई फायरिंग की। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर कार्रवाई का दबाव और बढ़ गया था। एसीपी अतरसुइया राजकुमार मीना ने बताया कि आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया जा चुका है । जांच में सामने आया है कि घटना में प्रयुक्त पिस्टल उसके चाचा अमन यादव की है। उसे भी नामजद किया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/sJ1G736
Leave a Reply