कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में कांग्रेस का कैंडल मार्च:लखनऊ में अजय राय बोले- दलित को पीट पीटकर मार देना शर्मनाक
कांग्रेस ने रायबरेली में हुई दलित युवक की हत्या के विरोध में मंगलवार को लखनऊ में कैंडल मार्च निकाला। कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- रायबरेली की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। एक दलित को पीट पीटकर मार देना शर्मनाक है। यूपी प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय समेत तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता शाम को कांग्रेस कार्यालय से हाथों में मोमबत्ती और तिरंगा झंडा लेकर निकले। उन्होंने- ‘जस्टिस फॉर हरिओम वाल्मीकि’, ‘दलितों को न्याय दो’ का नारा लगाया। 2 तस्वीरें देखिए… राहुल गांधी ने न्याय दिलाने का वादा किया यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा- जिस प्रकार से रायबरेली में वाल्मीकि समाज के एक दलित युवक की हत्या की गई। यह बेहद शर्मनाक घटना है। उसकी हत्या सिर्फ इसलिए की गई क्योंकि वह दलित समाज से आता है। उन्होंने कहा- प्रदेश में कानून व्यवस्था बदतर है। लोगों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है। इसको गंभीरता से लेते हुए जो दलित विरोधी घटनाएं हैं। इस पर रोक लगनी चाहिए। पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं। मगर दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। सरकार दलित विरोधी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा- एक दलित को पीट पीटकर मार देना शर्मनाक है। कांग्रेस पार्टी परिवार को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरी है। हमारा शीर्ष नेतृत्व परिवार से टच में है। राहुल गांधी ने फोन पर बात करके परिवार को न्याय दिलाने का पूरा विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा- यूपी सरकार दलित विरोधी है। जब हरि ओम ने हमारे नेता राहुल गांधी का नाम लिया, उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मारने वाले लोगों ने कहा कि हम बाबा के लोग हैं। यह सरकार दलितों की हत्या करवा कर बुलडोजर से घर गिरा रही है। अब पढ़िए क्या है मामला रायबरेली के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के ईश्वरदासपुर गांव में 2 अक्टूबर को एक युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली थी। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक के शरीर पर पिटाई के निशान थे। सिर पर गहरी चोट, छाती पर बेल्ट के निशान और पूरे शरीर पर नीले-काले दाग थे। पुलिस ने बताया कि युवक का नाम हरिओम पुत्र गंगादीन (38) है। वह फतेहपुर जिले के तरावती का पुरवा गांव का रहने वाला है। वह 1 अक्टूबर की रात करीब 1 बजे ऊंचाहार-डलमऊ मार्ग पर ईश्वरदासपुर की ओर जा रहा था। तभी 24-25 गांववालों ने उसे पकड़ लिया। गांववाले उससे पूछताछ करने लगे। हरिओम ने बताया कि वह पास के ही गांव में रहता है, लेकिन गांववाले उसके जवाब से संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद उसे डंडे और बेल्ट से मारने-पीटने लगे। फिर उसे अधनंगा करके उसकी ही शर्ट से दोनों हाथ बांधे और उस पर डंडे-बेल्ट बरसाते रहे। अधमरा करने के बाद रेलवे ट्रैक के किनारे फेंका
अधमरा करने के बाद लोग उसे गांव के बाहर नहर किनारे ले गए। वहां एक खंभे में बांधकर पीटा। युवक बार-बार कहता रहा कि मैं चोर नहीं हूं, लेकिन गांववाले नहीं माने। पिटाई के बाद युवक को अधमरी हालत में रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया। जहां से 2 अक्टूबर की सुबह उसका शव मिला था। हरिओम की पत्नी पिंकी के मुताबिक, पति मानसिक रूप से कमजोर था। रायबरेली में मुझसे मिलने आ रहा था। पिंकी, ऊंचाहार में NTPC परिसर में पंजाब नेशनल बैंक में सफाई कर्मचारी है। गेट नंबर-2 के सामने पिंकी का मायका है। इस समय वो मायके में रह रही थी। 5 आरोपी गिरफ्तार, एक पुलिसकर्मी का ट्रांसफर, 3 सस्पेंड
3 अक्टूबर को ग्रामीणों द्वारा की गई पिटाई का वीडियो सामने आया। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने वीडियो और जांच के आधार पर 12 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। 4 अक्टूबर को ऊंचाहार पुलिस ने 5 आरोपियों वैभव सिंह, विपिन मौर्या, विजय कुमार, सहदेव और सुरेश कुमार को गिरफ्तार किया। ये सभी डांडेपुर जमुनापुर, ऊंचाहार, रायबरेली के रहने वाले हैं। इन्हें गुलरहिआ तिराहा से गिरफ्तार किया गया। ———————– इस मामले से जुड़ी ये खबर भी पढ़ेंः- मरते वक्त युवक चीखकर बोला- राहुल गांधी:भीड़ ने कहा- यहां सब बाबा वाले हैं; रायबरेली में युवक की पीट-पीटकर हुई थी हत्या रायबरेली में 3 अक्टूबर को एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। तब कहा गया था कि युवक ड्रोन चोर था। 3 अक्टूबर को ही युवक को पीटने और लाश के वीडियो भी सामने आए थे। इसके बाद 4 अक्टूबर को एक और वीडियो सामने आया। पढ़ें पूरी खबर…
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ZN9Liqd
Leave a Reply