कारोबार में धोखाधड़ी कर 12 लाख रुपये हड़पे:पीड़ित कारोबारी ने नौचंदी थाने में दर्ज कराई एफआईआर, 2017 में शुरु हुआ था कारोबार

मेरठ के एक कारोबारी ने बिजनौर के कारोबारी पर 12 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह रकम सामान की एवज में उधार की गई थी। एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। अब एक नजर पूरे मामले पर
आरए लाइन मेरठ कैंट निवासी उपेंद्र कुमार सिंहल मैसर्स स्टील्स फैब्स पंचशील कालोनी गढ़ रोड के प्रतिनिधि हैं। वर्ष 2017 से उनकी फर्म बिजनौर की फर्म मैसर्स अग्रवाल प्रिंटर्स के मालिक अचल अग्रवाल के साथ कारोबारी संपर्क में है। उनकी कंपनी अचल अग्रवाल की फर्म को जीएसटी बिल पर माल का विक्रय करती आई है। आरोप है कि अचल ने कभी भी सामान का पूर्ण भुगतान नहीं किया, जिस कारण उधार रकम बढ़कर 12 लाख रुपये हो गई। तकादे के बाद माल लेना बंद किया
उपेंद्र ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2017 से कारोबार शुरु हुआ और वर्ष 2020 तक चला। तब तक अचल अग्रवाल ने 12,38,255 रुपये की रकम उधार कर दी। उनकी तरफ से जब भुगतान का दबाव बनाया गया और अचल ने माल लेना बंद कर दिया। उन्होंने माल वापस मांगा तो वह नहीं दिया। उल्टा 12 लाख रुपये से ज्यादा की रकम हड़प ली। भुगतान से जुड़े सभी बिल प्रति सौंपी
उपेंद्र ने मामले की शिकायत नौचंदी पुलिस से की लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद वह मामले को लेकर एसएसपी डा. विपिन ताडा से मिले। एसएसपी की तरफ से जांच कराई गई। जांच में आरोप सही पाए गए। उपेंद्र ने 44 बिलों की छायाप्रति भी लगाई थी, जिसके आधार पर मुकदमे के आदेश कर दिए।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/BtLQJpY