कायमगंज में युवक की जहर खाने से मौत:गृह क्लेश के बाद उठाया कदम, डॉक्टर ने किया मृत घोषित

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के घसिया चिलौली गांव में 27 वर्षीय नीरज पुत्र रमेश चंद्र की मौत हो गई। नीरज ने गृह क्लेश के चलते सल्फास का सेवन कर लिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। परिजनों ने बताया कि नीरज ने सुबह से घर में हो रहे झगड़े के कारण यह कदम उठाया। मृतक के साले गोविंद ने जानकारी दी कि नीरज ने झगड़े के बारे में उन्हें बताया था और इसी वजह से उसने सल्फास खाई। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने नीरज को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कायमगंज में भर्ती कराया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक जितेंद्र बहादुर ने बताया कि नीरज को गंभीर अवस्था में लाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर किया गया था, लेकिन परिजन समय रहते उसे दूसरे अस्पताल नहीं ले गए और उसकी मौत हो गई। इलाज के दौरान नीरज की मौत होने के बाद परिजन शव लेकर घर चले गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से पुलिस को घटना की सूचना भेज दी गई है। वरिष्ठ उप निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। मृतक की पत्नी उपासना सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।मृतक के एक पांच वर्षीय पुत्र व दो वर्षीय एक पुत्री है ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/oRiulcw