कानपुर से जुड़ा पंजाब के नशे का नेटवर्क!:श्री लक्ष्मी फार्मा पर छापा, लाखों की संदिग्ध दवाएं और 25 लाख कैश बरामद

पंजाब में नशे की दवाओं का जाल अब कानपुर तक पहुंच गया है। लुधियाना से आई एनडीपीएस (NDPS) की पुलिस टीम ने मंगलवार को लोकल पुलिस और ड्रग विभाग के अफसरों के साथ बिरहाना रोड की नील वाली गली स्थित श्री लक्ष्मी फार्मा पर जब छापा मारा। यहां पर नकदी से भरा बैग और संदिग्ध दवाओं के ढेर देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए। लाखों की दवाएं मिली पुलिस को मौके से लाखों रुपए की दवाएं, खाली रैपर और करीब 25 लाख रुपए कैश मिले हैं। ड्रग विभाग ने दवाओं को सीज कर दिया है, जबकि नकदी की गिनती मशीन से कराई जा रही है। फार्मा का मालिक राहुल अग्रवाल मौके से फरार हो गया। उसकी बेटी से पूछताछ की जा रही है। पंजाब पुलिस की सूचना पर छापेमारी ड्रग इंस्पेक्टर ओमपाल सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई पंजाब पुलिस की सूचना पर की गई। श्री लक्ष्मी फार्मा से चार लाख रुपए से अधिक की संदिग्ध दवाएं बरामद हुई हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि इन दवाओं की सप्लाई पंजाब में चल रहे नेटवर्क तक की जा रही थी। नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाएं मिली बताया जा रहा है कि लुधियाना एनडीपीएस टीम ने कानपुर ड्रग विभाग को जानकारी दी थी कि बिरहाना रोड स्थित फार्मा से नशे में इस्तेमाल होने वाली दवाओं की बड़ी खेप पंजाब भेजी जा रही है। इस सूचना के आधार पर ड्रग इंस्पेक्टर रेखा सचान और ओमपाल सिंह ने लोकल पुलिस के साथ शॉप नंबर 58/31 पर छापा मारा। छापे के दौरान तीसरी मंजिल पर बने एक कमरे में पूरा नेटवर्क संचालित होता मिला। यहीं से दवाओं की पैकिंग और डिलीवरी का काम हो रहा था। पुलिस ने जब दरवाजे खुलवाए तो अंदर मौजूद महिला (राहुल अग्रवाल की बेटी) पहले कुछ भी बताने से इंकार करती रही, लेकिन सख्ती दिखाने पर उसने बताया कि पूरा संचालन उसके पिता देखते हैं।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/opq6XO5