कानपुर में लोडर और रोड रोलर की टक्कर:बैंड कर्मी की मौत, 3 घायल; बेटी का मुंडन कराने जा रहा था परिवार

कानपुर में मंगलवार को मुंडन संस्कार के लिए जा रही लोडर गाड़ी सामने से आ रहे रोड रोलर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। इस दुर्घटना में एक बैंड कर्मी की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार का खुशियों भरा माहौल गम में बदल गया। कल्याणपुर के बारासिरोही गांव निवासी अमरनाथ की एक वर्षीय बेटी इक्षा का मंगलवार को मुंडन संस्कार होना था। परिवार ने मझावन स्थित मंदिर जाने की तैयारी की थी। इसके लिए चालक निखिल ने एक लोडर गाड़ी का इंतजाम किया। लोडर में अमरनाथ के परिजन समेत करीब एक दर्जन लोग सवार थे। इनमें से चार लोग बैंड पार्टी के सदस्य थे, जिन्हें समारोह में बजाने के लिए बुलाया गया था। रमईपुर में हुआ हादसा
दोपहर करीब 12 बजे परिवार की गाड़ी जैसे ही रमईपुर के पास साढ़ रोड पर पहुंची, सामने से आ रहे रोड रोलर से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि लोडर पलटकर सड़क किनारे जा गिरा। मौके पर चीख-पुकार मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। गाड़ी में बैठे कई लोग दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बाहर निकाला गया। एक की मौत, तीन घायल
हादसे में 30 वर्षीय बैंड कर्मी बाबू, साथी नफीस, बच्ची के ताऊ पुत्तन और मौसी आशिकी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पहले मझावन सीएचसी ले जाया गया। वहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में बैंड कर्मी बाबू ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया। खुशी का दिन मातम में बदल गया। हिरासत में चालक
घटना की जानकारी मिलते ही बिधनू थाना प्रभारी तेज बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने लोडर चालक निखिल को हिरासत में ले लिया है। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़ित पक्ष की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल दुर्घटना की जांच की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा चालक की लापरवाही से हुआ या रोड रोलर की वजह से। हादसे से गमगीन हुआ परिवार
परिवार और गांव के लोग इस हादसे से बेहद दुखी हैं। घर में जहां सुबह से ही बेटी के मुंडन संस्कार को लेकर तैयारी चल रही थी, वहां अब मातम पसरा है। रिश्तेदारों और पड़ोसियों का कहना है कि अमरनाथ की बेटी का मुंडन पूरे परिवार के लिए खुशी का मौका था, लेकिन एक पल की घटना ने सब कुछ बदल दिया।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर