कानपुर में रेप करने वाला जिम ट्रेनर अरेस्ट:ट्रेनिंग के दौरान नजदीकी बढ़ाई, नशीली कोल्ड्रिंक देकर रेप; अश्लील फोटो-वीडियो से 3.50 लाख वसूले

कानपुर की कोहना पुलिस ने जिम करने वाली युवती से दोस्ती फिर नजदीकी बढ़ाकर रेप और ब्लैकमेल करने के आरोपी जिम ट्रेनर दीपक कुमार गौतम को अरेस्ट कर लिया। शातिर दीपक ने जिम ट्रेनिंग के दौरान नजदीकी बढ़ाई और फिर होटल में नशीली कोल्डड्रिंक देकर रेप किया। इसके बाद अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए जिम खोलने के नाम पर 3.50 लाख वसूल भी लिया। युवती की शिकायत के बाद कोहना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे अरेस्ट किया और शुक्रवार को जेल भेज दिया। शातिर जिम ट्रेनर ने जिम खोलने के नाम पर वसूले 3.50 लाख कोहना थाना क्षेत्र में रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने बताया कि इलाके की एक जिम में वह जाती थी। वहां पर विनायकपुर नवीन नगर कानपुर निवासी दीपक कुमार गौतम जिम ट्रेनर था। शातिर जिम ट्रेनर दीपक ने पहले उससे नजदीकी और फिर धीरे-धीरे दोस्ती कर ली और शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध बना लिया। भरोसा जमाने के लिए उसने अपने मां, भाई और बहन से भी मिलवाया। नजदीकियां बढ़ने के बाद उसने पी-रोड स्थित एक होटल में मिलने के लिए बुलाया और नशीली कोल्डड्रिंक देकर रेप किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिया। इसके बाद अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर होटल में आए दिन रेप करने लगा। इसके बाद बोला कि हम जिम खोल लें और आय का जरिए बढ़ जाए तो दोनों लोग शादी कर लेंगे। दबाव बनाकर 3.50 लाख रुपए अपने खाते में ऑनलाइन और कैश ले लिया। रुपए देने के बाद भी उसकी डिमांड खत्म नहीं हो रही थी। लगातार रेप और रुपए की डिमांड करता था। इसका विरोध करने पर शादी से भी मुकर गया। जिम ट्रेनर की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती ने डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के सामने पेश होकर अपनी आपबीती बताई। डीसीपी के आदेश पर कोहना पुलिस ने 2 अक्तूबर को आरोपी जिम ट्रेनर दीपक कुमार गौतम, उसकी मां सरिता, बहन शांति और भाई राजेश के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न, मारपीट, गाली-गलौज समेत अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। इसके बाद कोहना पुलिस अगले ही दिन शुक्रवार को उसे अरेस्ट कर लिया। एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया ने बताया कि जिम ट्रेनर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके उसे फौरन अरेस्ट कर लिया है। शुक्रवार दोपहर को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। उसके खिलाफ जांच और साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है। पीड़िता का मेडिकल और मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। रेप और रुपए मिलने के बाद मुकर गया पीड़िता ने बताया कि शारीरिक शोषण करने के साथ ही 3.50 लाख रुपए हड़पने के बाद आरोपी दीपक गौतम ने शादी करने से इन्कार कर दिया। अपना पैसा मांगने पर प्राथिनी को उसके द्वारा बनायी गयी अश्लील वीडियो व फोटो वायरल कर धमकिया देने लगा। इसके बाद पीड़िता ने आजिज होरक मामले की शिकायत पुलिस में की और पुलिस ने एक्शन लेते हुए उसे जेल भेज दिया। शिकायत की तो शादी का ढोंग किया पीड़िता ने बताया कि आरोपी दीपक गौतम इतना शातिर है कि उन्होंने कोहना थाने में उसके खिलाफ तहरीर दी तो गिड़गिड़ाने लगा और बोला कि मुझे माफ कर दो। शादी करने के लिए राजी हाे गया और 6 मार्च 2025 को आर्य समाज शिवकटरा में शादी कर ली। इसके बाद जल्द विदा कराकर घर ले जाने का झांसा देता रहा। पीड़िता ने घर ले जाने का दबाव बनाया तो फिर से प्रताड़ना और मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला लिया।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/mg0nUwu