कानपुर में युवती से मिलने गए प्रेमी का मर्डर:घर से 500 मीटर दूर पेड़ पर लटकता मिला शव, 2 साल से था अफेयर
जाजमऊ में पड़ोस में रहने वाली मुस्लिम युवती से शुक्रवार देर रात मिलने गए प्रेमी का उसके परिजनों ने मर्डर कर दिया। सुबह घर में न मिलने परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पड़ोसी युवक घर से 500 मीटर दूर एक हाते में पहुंचा, जहां उसका शव फंदे से लटक रहा था, जबकि उसका मोबाइल फोन पास में टूटा पड़ा मिला। हत्या के बाद युवती के परिजन मौके से फरार हो गए, मौके पर पहुंचे मृतक के परिजन हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए। जानकारी पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता समेत कई थानों का फोर्स पहुंचा। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 8 नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, जिसके बाद परिजनों ने शव पोस्टमार्टम भिजवाया। टेंट और डेकोरेशन का काम करता था युवक ओमपुरवा, नई बस्ती संतोष गुप्ता पत्नी अंजू व दो बेटे शिवम व कृष गुप्ता (22) के साथ रहते है। संतोष ने बताया कि बड़े बेटे का टेंट और डेकोरेशन का काम है, जिसमें कृष उसका हाथ बंटवाता था। भाई शिवम ने बताया कि कृष का पिछले 2 सालों से पड़ोस में रहने वाली मुस्लिम युवती से प्रेम संबंध थे। जिसका उसके परिजन विरोध करते थे। एक माह पहले युवती से बात करते देख उसके परिजनों ने कृष को पीट दिया था। कल रात दीवार फांद कर मिलने पहुंचा था शिवम ने बताया कि सप्ताह भर पहले युवती को अन्य लड़के से फोन पर बात कर भाई ने पकड़ लिया था। जिसकी उसके मोबाइल में रिकॉर्डिंग भी है। विरोध करने पर दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। बताया कि कल रात करीब 3:30 बजे लाइट जाने पर युवती ने फोन कर भाई को मिलने के लिए घर में बुलाया था। जिसके बाद भाई छत से दीवार फांद कर युवती से मिलने पहुंचा था। पड़ोसी युवक ने लटकता देखा शव कुछ देर बाद लाइट आने सब अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद कृष नहीं लौटा। सुबह 5:30 बजे परिजन सोकर उठे तो कृष अपने बिस्तर पर नहीं था। जिस पर परिजनों ने फोन मिलाया, लेकिन फोन नहीं उठा। काफी देर तक तलाश के बाद परिजनों ने जाजमऊ पुलिस से शिकायत की। इस दौरान शिवम के घर के सामने रहने वाला रितिक जायसवाल फोन पर बात करते 500 मीटर दूर नई बस्ती मिलेट्री फार्म पहुंचा, जहां कृष का शव पेड़ से लटकता मिला। जानकारी पर परिजन मौके पहुंचे, जहां कुछ दूरी पर कृष का मोबाइल टूटा पड़ा मिला। वहीं शव मिलने के बाद युवती के परिजन मौके से फरार हो गए। 8 आरोपियों पर एफआईआर हत्या के बाद आक्रोशित परिजनों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया, जानकारी पर डीसीपी पूर्वी सत्यजीत गुप्ता समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने काफी देर समझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने। इसके बाद शिवम की तहरीर पर जाजमऊ पुलिस ने युवती के परिजन रमजान उर्फ नामू, आकिब अव्वासी, वसीम, जुनैद, शोएब, इकराम, इमरान, साबिर समेत अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/JsgSW9V
Leave a Reply