कानपुर में बारिश से भीगे रावण-मेघनाथ के पुतले:आज जलना है मेघनाथ का पुतला, बनाने वाले बोले- दहन करने में होगी समस्या

कानपुर में मंगलवार सुबह से बारिश शुरू हुई। बारिश कभी तेज तो कभी धीमी लगातार 6 घंटे से जारी है। ऐसे में कानपुर की सबसे पुरानी रामलीला परेड रामलीला मैदान में बनाए गए मेघनाथ रावण और कुंभकरण के पुतले बारिश में भीगने लगे । मंगलवार रात में मेघनाथ के पुतले का दहन किया जाना है। लेकिन इससे पहले बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं । मेघनाथ का पुतला पूरी तरह से बारिश में भीग गया। जैसे तैसे उसे क्रेन से खड़ा तो कराया गया लेकिन कागज पानी की वजह से गलने लगा । पुतला बनाने वाले सलीम ने बताया की पुतला है और धीरे-धीरे खराब हो रहा है इसकी वजह से इसे जलाने में समस्या सामने आएगी। उनका कहना है कि कई घंटे से लगातार बारिश की वजह से पुतला खराब हो रहा है अगर एक से 2 घंटे बारिश और हुई तो पुतला जलाना मुश्किल हो जाएगा। ऐसी स्थिति में रामलीला शुरू होने के बाद पुतले को जल्दी दहन कर दिया जाएगा। उन्होंने अभी बताया कि रावण और कुंभकरण के भी पुतले इसी मैदान में तैयार किया जा रहे हैं। उनको पॉलीथिन और तिरपाल से ढक दिया गया है रावण के सर और कुंभकरण के सर को बनाकर कृपाल के नीचे रख दिया गया है। पूरी कोशिश की जा रही है और पुतलों को मजबूती से बनाया गया है कि इन्हें खराब होने से बचा लिया जाए ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Nlyu0vU