कानपुर में फर्जी जज का शिकार बनी एक और युवती:सचिवालय में तैनात युवती को शादी का झांसा देकर ठगे थे 40 लाख
KGMU की नर्सिंग ऑफिसर से 59 लाख कर ठगी करने वाले फर्जी जज विष्णु शंकर गुप्ता के खिलाफ एक और पीड़िता सामने आई है। सचिवालय में तैनात युवती को भी शादी का झांसा देकर भी विष्णु शंकर गुप्ता ने 40 लाख रुपए की ठगी की थी। पीड़िता ने मामले की शिकायत ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार से की है। मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह को दी गई है। लखनऊ में रहने वाली युवती सचिवालय में कार्यरत हैं। उनका आरोप है नवाबगंज निवासी विष्णु शंकर गुप्ता ने जज बनकर उनसे फरवरी 2024 में ग्वालटोली इलाके में मुलाकात की थी। इसके कुछ दिन बाद शादी का झांसा देकर 40 लाख रुपए ठग लिए गए। पीड़िता ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार से उन्होंने मामले की शिकायत की। पीड़िता ने बताया कि उन्होंने शातिर की शिकायत लखनऊ पुलिस से भी की है, जिसकी जांच चल रही है। युवती ने ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर को बताया कि आरोपी की कानपुर में गिरफ्तारी होने के बाद उसने शातिर को पहचान लिया था। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच डीसीपी सेंट्रल को दी। डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि ग्वालटोली थाने को जांच दी गई है। सबूत मिलते ही आरोपी विष्णु शंकर गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply