कानपुर में प्रसव के बाद महिला की मौत:ऑपरेशन के बाद पूरी रात तड़पती रही, हॉस्पिटल संचालक पर लापरवाही का आरोप

नौबस्ता गल्लामंडी स्थित अनिल मेमोरियल हॉस्पिटल में बुधवार को प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 9 माह की थी महिला गर्भवती बर्रा-2 निवासी ललिता गौतम (30) पत्नी मनोज कुमार नौ माह की गर्भवती थी। मनोज प्राइवेट नौकरी करता है। मंगलवार को परिजन ललिता को प्रसव पीड़ा होने पर अनिल मेमोरियल हॉस्पिटल, नौबस्ता गल्लामंडी लेकर आए थे। ललिता को डॉ. किरन सिंह की देखरेख में भर्ती किया गया। बेटे को दिया जन्म
परिजनों के मुताबिक शाम करीब 7:30 बजे ऑपरेशन से ललिता ने लड़के को जन्म दिया। परिजनों के अनुसार प्रसव के बाद ललिता की तबीयत बिगड़ने लगी और वह पूरी रात दर्द व ब्लीडिंग से तड़पती रही, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने कोई उचित उपचार नहीं दिया। बुधवार सुबह महिला की मौत हो गई। डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप
इसके बाद महिला के परिजन गुस्से में आ गए और अस्पताल में हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रशासन ने बाहर से डॉक्टर बुलाकर ऑपरेशन कराया था और इलाज में लापरवाही बरती। सूचना मिलने पर नौबस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना नौबस्ता प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू कर दी गई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/ACUiref