कानपुर में दीपावली के लिए पटाखा लाइसेंस प्रक्रिया शुरू:पटाखा विक्रेताओं के लिए विशेष बैठक, सुरक्षा मानक की दी जाएगी जानकारी
कानपुर नगर में दीपावली को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए पुलिस कमिश्नरेट ने पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में 23 सितंबर 2025 को शाम 5 बजे पुलिस कार्यालय के सभागार में एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी की अध्यक्षता संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध व मुख्यालय करेंगे। बैठक में पटाखा विक्रेताओं को लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया समझाई जाएगी और सुरक्षा मानकों के पालन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा दीपावली के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और दुकानों पर पटाखों की सुरक्षित तरीके से बिक्री करने के निर्देश भी दिए जाएंगे। कमिश्नरेट ने बताया कि कानपुर नगर के सभी लाइसेंस आवेदकों के लिए गोष्ठी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। अधिकारी और कर्मचारी भी समय पर उपस्थित रहेंगे ताकि सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जा सके। गोष्ठी में विक्रेताओं को यह भी बताया जाएगा कि दुकान पर पटाखों की कितनी मात्रा सुरक्षित रूप से रखी जा सकती है और किन मानकों का पालन अनिवार्य है। केवल इन नियमों का पालन करने वाले विक्रेता ही दीपावली के दौरान पटाखों की बिक्री कर पाएंगे। पुलिस कमिश्नरेट का यह कदम दीपावली के त्योहार को सुरक्षित बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से उठाया गया है। शहरवासियों और दुकानदारों से उम्मीद की जा रही है कि वे नियमों का पालन करेंगे और त्योहार को खुशियों भरे और सुरक्षित तरीके से मनाएंगे।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply