कानपुर में त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक:इंस्पेक्टर बोले- शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखें, नाबालिगों को बाइक न दें
कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाने के न्यू आजाद नगर चौकी परिसर में मंगलवार शाम को पीस कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में दशहरा और दीपावली त्योहारों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोग शामिल हुए। सेन पश्चिम पारा के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने सभी से मिलजुलकर त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान माता-पिता अपने बच्चों को मोटरसाइकिल न दें। प्रशासन ने त्योहारों के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इंस्पेक्टर सिंह ने अफवाहों से बचने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि कोई भी सूचना मिलने पर उसकी पुष्टि किए बिना आगे न बढ़ाएं। एक गलत संदेश समाज में नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply