कानपुर में डंपर ने ऑटो में मारी टक्कर:पीआरडी जवान समेत 2 की मौत, 2 गंभीर घायल
कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के रमईपुर में शनिवार तड़के एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पीआरडी जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से आ रहे ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि ऑटो कई बार पलट गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के तुरंत बाद ऑटो चालक और डंपर चालक दोनों फरार हो गए। हादसे का वक्त और स्थान कानपुर-सागर हाइवे पर स्थित बिधनू थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह करीब चार बजे नौबस्ता से सवारियां लेकर रमईपुर जा रहा ऑटो जैसे ही मगरासा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मार दी। वाहन पलटते हुए सड़क पर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे में सुंदरपुर निवासी 40 वर्षीय प्रताप नारायण मिश्रा (पीआरडी जवान) और लुधौरी निवासी 25 वर्षीय शाहबाज अली की मौत हो गई। वहीं, गल्ला मंडी निवासी 28 वर्षीय शिवकुमार और सिद्धार्थ नगर निवासी 38 वर्षीय राजकुमार गंभीर रूप से घायल हुए। पुलिस और परिजन ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान हुई मौत
एलएलआर अस्पताल में डॉक्टरों ने बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन प्रताप नारायण मिश्रा और शाहबाज अली की जान नहीं बच सकी। मृतकों के परिजन सदमे में हैं। घायल शिवकुमार और राजकुमार का इलाज जारी है। पीआरडी जवान की शहादत
प्रताप नारायण मिश्रा शुक्रवार रात ड्यूटी से लौट रहे थे। घर पहुंचने से पहले ही हादसे ने उनकी जिंदगी छीन ली। उनकी पत्नी उषा और दोनों बेटे अनिरुद्ध व अमित में मातम पसरा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिवार को उचित मुआवजा और सहयोग देने की मांग की है। बंगाल से लौट रहे युवक की मौत लुधौरी निवासी शाहबाज अली हाल ही में अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने पश्चिम बंगाल गए थे। परिवार के साथ समय बिताकर लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ। शाहबाज की मौत से पूरे परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीणों में आक्रोश
स्थानीय लोगों का कहना है कि रमईपुर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण हादसे आम हो गए हैं। डंपर और ट्रक चालक नियमों की परवाह नहीं करते। ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पीड कंट्रोल, रात में गश्त बढ़ाने और सड़क सुरक्षा के कड़े कदम उठाने की मांग की है।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/6G3s5Vj
Leave a Reply