कानपुर में जुमे की नमाज पर अर्लट, ड्रोन से निगरानी:पुलिस और पीएसी ने संवेदनशील इलाको में गश्त कर सुरक्षा का दिलाया भरोसा
आई लव मोहम्मद को लेकर बरेली में हुई हिंसा व कानपुर में हुए विवाद के बाद आज जुमे की नमाज को लेकर कानपुर हाई अर्लट पर रहा। जुमे की नमाज के दौरान परेड स्थित यतीमखाना मस्जिद, रावतपुर मस्जिद व बाबूपुरवा बड़ी ईदगाह में पुलिस का कड़ा पहरा रहा। नमाज के दौरान अधिकारी के साथ भारी पुलिस बल मस्जिदों में मुस्तैद रहा। इसके साथ ड्रोन से कड़ी निगरानी की गई। पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से वार्ता कर अमन व शांति की अपील की। रावतपुर में बारावफात जुलूस में हुआ था विवाद 5 सितंबर को रावतपुर स्थित सैय्यद नगर से बारावफात के मौके पर मुस्लिम पक्ष के लोगों ने जुलूस निकाला। इसमें 100 से अधिक लोग शामिल थे। जुलूस के दौरान जफर गली के सामने गेट बनाया गया, उसी के पास आई लव मोहम्मद का एक पोस्टर व इलेक्ट्रिक बोर्ड लगा दिया गया था। जिस पर हिंदू पक्ष के लोगों ने आपत्ति जाहिर करते हुए पोस्टर के सामने धरने पर बैठ गए। उनकी मांग थी, कि जब तक पोस्टर नहीं हटेगा तब तक धरना खत्म नहीं होगा। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच तनाव की स्थिति पैदा हो गई। मामले में पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसका मुस्लिम धर्म गुरुओं ने विरोध भी किया था। जिसके बाद से कानपुर में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। वहीं बरेली में हुई हिंसा के बाद मास्टर माइंड तौकीर रजा के साथी तौसीफ को एटीएस की टीम ने सुजातगंज से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आज जुमे की नमाज को लेकर कमिश्नरेट पुलिस अर्लट मोड पर रही। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील दोपहर को जुमे की नमाज के दौरान एसीपी अनवरगंज डॉ अभिषेक कुमार राहुल व एसीपी कोतवाली आशुतोष कुमार के साथ पुलिस बल के साथ पीएसी मौजूद रही। वहीं सैय्यद नगर एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार व बाबूपुरवा ईदगाह पर एडीसीपी योगेश कुमार मौजूद रहे। पुलिस टीम ने ड्रोन उड़ाकर आसपास के इलाके की निगरानी की। साथ ही लोगों से शांति, सद्भाव बनाए रखने की अपील की। वहीं पुलिस बल ने संवेदनशील इलाकों में गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/XiE4mQT
Leave a Reply