कानपुर में जीआरपी ने 311 मोबाइल बरामद किए:डेढ़ करोड़ रुपये है कीमत, खोए हुए फोन पाकर लोगों ने कहा थैंक्यू

कानपुर में जीआरपी पुलिस ने 300 से ज्यादा चोरी हुए और खोए हुए मोबाइलों को बरामद किया । इन मोबाइलों को उनके असली स्वामियों को वापस कर दिया गया । बरामद किए गए मोबाइल की अनुमानित कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। गुम हुए मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे । गुरुवार को कानपुर सेंट्रल के जीआरपी थाने पर अचानक सैकड़ों लोगों की भीड़ इक्कठा हो गई । यह भीड़ अपने खोए हुए और चोरी हुए मोबाइल को वापस लेने पहुंची हुई थी । कानपुर के जीआरपी थाने में मोबाइल गुम होने और चोरी होने की शिकायतों की जांच में जीआरपी सर्विलांस टीम ने सैकड़ों मोबाइल बरामद किया । इन मोबाइलों को उनके असली स्वामियों को वापस कर दिया गया । जीआरपी इंस्पेक्टर ओम नारायण सिंह के कुशल नेतृत्व में सर्विलांस की टीम ने 311 मोबाइल शिकायतों के आधार पर बरामद किए। इन मोबाइलों को सर्विलांस पर लगाया गया था ।जिसके बाद टीम को सफलता मिली। इनमें कई ऐसे भी मोबाइल थे, जो बेहद कीमती थे। इनकी कीमत लाखों में है । अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल के साथ ही एप्पल के भी कई मोबाइल उसमें थे । इन मोबाइलों को उनके स्वामियों की पहचान कर और मोबाइल बिल दस्तावेज जांच कर उन्हें वापस कर दिया गया। लोगों को मोबाइल वापस करने के लिए जीआरपी सीओ दुष्यंत सिंह मौजूद रहे । उन्होंने बताया की इन मोबाइलों की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए है। इनमें कई मोबाइल ऐसे हैं ,जिनकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक है । टीम ने इन्हें बरामद किया और आज इन्हें मोबाइल वापस कर दिया गया ।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/PNbmXaS