कानपुर में कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर:55 साल के व्यक्ति की मौत, ऑटो चालक ने पीछा करके आरोपी को पकड़ा
कानपुर के सजेती थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। अज्योरी गांव के पास कानपुर-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने 55 वर्षीय साइकिल सवार रामसनेही को टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन एक ऑटो चालक ने साहस दिखाते हुए कार का पीछा किया और उसे रोककर पुलिस को सूचना दी। सब्जी लेकर लौट रहे थे घर
मऊनखत गांव निवासी रामसनेही सजेती बाजार से सब्जी और घरेलू सामान खरीदकर साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पार कर रहे थे, पीछे से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। अस्पताल में तोड़ा दम
सूचना पाकर सजेती पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को एंबुलेंस से पतारा सीएचसी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया। लेकिन इलाज के दौरान देर रात रामसनेही की मौत हो गई। कार पुलिस कब्जे में, परिजनों को सूचना
पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। सजेती थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/gjovuPp
Leave a Reply