कानपुर में कमिश्नर ने किया पांच थानों का निरीक्षण:अपराध रजिस्टर देखा, चौकीदारों से पुलिसिंग की जानकारी ली

कानपुर के घाटमपुर पहुंचे पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल ने पांच थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चौकीदारों से पुलिसिंग के संबंध में जानकारी ली और अपराध रजिस्टर की जांच की। कमिश्नर ने पुलिसकर्मियों को विवेचनाओं का समय पर निस्तारण करने और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करने के निर्देश दिए। रविवार दोपहर कमिश्नर रघुवीर लाल ने घाटमपुर, सजेती, रेउना, बिधनू और सेन पश्चिम पारा थानों का दौरा किया। उन्होंने थाना प्रभारियों को तहसील प्रशासन के साथ मिलकर थाना दिवस में आने वाली शिकायतों का प्रभावी ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने थानों में मौजूद चौकीदारों से बातचीत की और उन्हें अपने-अपने क्षेत्र की छोटी से छोटी सूचना थाना प्रभारी के साथ साझा करने को कहा। उन्होंने विवेचकों को लंबित विवेचनाओं को निष्पक्षता और समयबद्ध तरीके से पूरा करने तथा अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने यह भी बताया कि विवेचकों को स्टेशनरी के लिए भत्ता प्रदान किया जाएगा। पुलिस कमिश्नर के अचानक थानों में पहुंचने से सभी पुलिसकर्मी सतर्क और मुस्तैद दिखाई दिए। कमिश्नर रघुवीर लाल ने जोर देकर कहा कि सभी पुलिसकर्मी लंबित मामलों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें और अपने कार्यों को पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी के साथ अंजाम दें।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Qi4fLCc