कानपुर में कपड़े के कारखाने में लगी आग:3 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने 45 मिनट में पाया काबू

कानपुर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार रात 11 बजे दो मंजिला इमारत में आग लग गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग में दूसरे तल पर रेडीमेड कपड़े का कारखाना बताया जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। कोई जनहानि नहीं हुई। कर्नलगंज इलाके के तिकुनिया पार्क के सामने दो मंजिला इमारत के दूसरे तल पर भीषण आग लग गई। आसमान में आग की लपटे दिखाई देने लगी जिसके बाद रास्ते से वाहन लेकर निकल रहे लोग शोर मचाने लगे। आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई। कुछ ही देर में कर्नलगंज फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया तब तक तीसरी गाड़ी भी पहुंच गई और तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू कर दिया। हालांकि सकरा रास्ता होने की वजह से फायर कर्मियों को गाड़ी अंदर ले जाने में मशक्कत करनी पड़ी। समय से सूचना मिलने और फायर ब्रिगेड के समय से पहुंचने से एक बड़ी आग लगे से बचा लिया गया। क्योंकि कर्नलगंज इलाके में रेडीमेड कपड़े बनाने का बड़ा कारोबार किया जाता है यहां कई गोदाम और बड़े कारखाने हैं। आग तेजी से फैल सकती थी ,लेकिन समय रहते दमकल की तीन गाड़ियों ने कार्रवाई शुरू की। इलाकाई लोगों ने बताया कि इस दो मंजिला इमारत में कपड़े बनाने के कारखाने हैं। यहां रेडीमेड कपड़े बनाए जाते हैं जिनकी मशीन यहां लगी हुई है। संभवता शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना है। फायर विभाग के अधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि मिनी कॉन्ट्रोल में सूचना मिलने के बाद तत्काल एक्टिव मोड में फिर विभाग ने कार्रवाई की, मौके पर 10 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और फायर कर्मी पहुंच गए। 45 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर तीन गाड़ियां फायर विभाग के तुरंत पहुंच गई थी। आग को बुझा दिया गया है। रेडीमेड कपड़े का माल जलने का नुकसान हुआ है।कोई जनहानि नहीं हुई है।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/DaJcGIz