कानपुर देहात में युवक ने की आत्महत्या:किराए के मकान में पंखे से लटका मिला शव, पत्नी ने दी सूचना
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां एक 30 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली। रविवार शाम करीब 5 बजे उसका शव पंखे से लटका मिला। मृतक की पहचान अंकित पांडेय के रूप में हुई। वह रसूलाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बगवापुर का रहने वाला था। अंकित अपनी पत्नी कल्पना के साथ शिवली थाना क्षेत्र के औनाहा चौकी अंतर्गत अटीया मजरा नुनारी बहादुर गांव में किराए के मकान पर रह रहा था। रविवार शाम को अंकित ने कमरे में दुपट्टे से पंखे में फांसी लगाकर जान दे दी। पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। शिवली थाना प्रभारी प्रवीण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply