कानपुर देहात में कूड़े के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा:दो महिलाओं पर लाठी-डंडों से हमला, मुकदमा दर्ज

कानपुर देहात के अकबरपुर थाना क्षेत्र में ग्राम नरिहा में घर के बाहर कूड़ा डालने को लेकर विवाद में लाठी-डंडों की मारपीट हो गई। जिसमें एक महिला और उसकी सास गंभीर रूप से घायल हो गईं। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक, ग्राम नरिहा निवासी रजनी ने आरोप लगाया कि पड़ोसी अजय उर्फ अज्जू ने अपने घर का कूड़ा उनके मकान के किनारे बनी नाली में डाल दिया। जब रजनी ने विरोध किया तो आरोपी भड़क उठा और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर रजनी के घर में घुस आया और उन पर हमला कर दिया। हमले में रजनी गंभीर रूप से घायल हो गईं। आरोप है कि लाठी लगने से उनके दाहिने हाथ का अंगूठा फट गया। बीच-बचाव करने पहुंचीं सास शांति देवी को भी सभी ने बुरी तरह पीट डाला। शोर-शराबा सुनकर अन्य पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी धमकी देता हुआ भाग निकला। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने चेतावनी दी कि यदि पुलिस से शिकायत की तो जान से मार देगा। वह पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्जकर मेडिकल परीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर