कानपुर दुर्गोत्सव में नवमी पूजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम:पंडालों में भंडारे प्रसाद का वितरण,’क्लूलेसली सॉर्टेड’ बैंड ने दी शानदार प्रस्तुति
कानपुर में नवमी पूजन पर नवदुर्गा पूजन पंडालों में पूजन आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी योजन हुआ । इस अवसर पर कन्या पूजन और हवन जैसे अनुष्ठान संपन्न किए गए। पूजन के बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पुरुषों के लिए “हिट द विकेट विद टेनिस बॉल” प्रतियोगिता में आकाश दत्ता ने प्रथम, पीयूष ने द्वितीय और रीतेश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें श्सुष्मिता बनर्जी प्रथम, अंजली सरकार द्वितीय और इला मुखर्जी तृतीय रहीं। में महिलाओं के लिए “रैंप वॉक” का आयोजन हुआ, जिसमें राशि बनर्जी ने पहला, जयश्री ने दूसरा और इशिता मुखर्जी ने तीसरा स्थान हासिल किया।नवदुर्गा कार्यक्रमों का समापन मातारानी के भव्य भंडारे के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रमों की शुरुआत महिलाओं के लिए डांडिया नृत्य से हुई। इसमें बच्चों से लेकर बड़ों तक ने रंग-बिरंगे परिधानों में उत्साहपूर्वक नृत्य किया। रात का मुख्य आकर्षण पश्चिम बंगाल के सुप्रसिद्ध बैंड “क्लूलेसली सॉर्टेड” (CLULESSLY SORTED) की प्रस्तुति रही। बैंड की गायिका श्रेया घोष ने अपनी आवाज से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। अविक मंडल गिटार पर और आकाश राय ड्रम पर थे। शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों में भक्तों को जागरूक करने का भी काम किया गया जिसमें प्लास्टिक से होने वाले नुकसान और प्लास्टिक का इस्तेमाल न किए जाने को लेकर लोगों को बताया गया। दैनिक भास्कर एप की मुहिम “प्लास्टिक छोड़ो विकल्प चुनो” के तहत लोगों को बताया गया की प्लास्टिक के थैलों का इस्तेमाल न करें उसकी जगह जूट के थैलों का इस्तेमाल किया जाए। कपड़ों के बैगों का इस्तेमाल करें और प्लास्टिक का त्याग करें। दैनिक भास्कर एप की तरफ से भक्तों को जूट के थैले भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सत्यजीत मुखर्जी, सुमित, इंद्रजीत, मृदुल घोष, लीना बोस, सुभाशीष बनर्जी, मृणमय, रंजन चटर्जी और आर एन दत्ता सहित कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। शास्त्रीनगर के कार्यक्रमों में संजय दीक्षित. अमित भट्टाचार्य.,दीपक नाहा काबुल शर्मा, दीपक राय, तरून सिहं, सुदीप(राजा) मुखर्जी शामिल रहे ।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/HdF9i3t
Leave a Reply