कानपुर चिड़ियाघर में पर्यटन गोष्ठी:निदेशक बोले- प्राणि उद्यान जल्द नए स्वरूप में दिखेगा
कानपुर प्राणि उद्यान में रविवार को एक पर्यटन गोष्ठी और पर्यटन यात्रा का शुभारंभ किया गया। इसका आयोजन कानपुर प्राणि उद्यान और सोसाइटी फॉर टूरिज्म डेवलपमेंट ने मिलकर किया। उद्घाटन वन संरक्षक/निदेशक डॉ. कन्हैया पटेल, संस्थापक डॉ. सिधांशु राय और चेयरमैन प्रवीण अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर प्राणि उद्यान के निदेशक डॉ. कन्हैया पटेल ने कहा कि कानपुर प्राणि उद्यान पर्यटकों को प्रकृति से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण स्थल है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में यह प्राणि उद्यान पर्यटकों को एक नए और आकर्षक स्वरूप में दिखाई देगा। क्षेत्रीय वन अधिकारी नावेद इकराम ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि समिति के सहयोग से कानपुर प्राणि उद्यान पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम करेगा। समिति की उपाध्यक्ष शिखा शुक्ला ने एक पर्यटन यात्रा का आयोजन किया, जिसमें शामिल लोगों ने चिड़ियाघर को पर्यटन के लिए एक धरोहर बताया। मुख्य वक्ता और जिला पर्यटन समिति के समन्वयक डॉ. सुधांशु राय ने कानपुर के हर पर्यटक स्थल के लिए अलग-अलग कार्ययोजना बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक, ग्रामीण, प्राकृतिक और ऐतिहासिक पर्यटकों की आवश्यकताएं और दृष्टिकोण भिन्न होते हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने कानपुर पर्यटन विकास का रोडमैप तैयार करने की बात कही, जबकि सह-अध्यक्ष पवन चड्ढा ने पर्यटन गतिविधियों का वार्षिक कैलेंडर बनाने का सुझाव दिया। कार्यक्रम में राजकुमार भक्तानी, डॉ. ओम प्रकाश आनंद, राजेश ग्रोवर, डॉ. पंकजा पांडे, आरिफ मार्टिन, राहुल दीक्षित, डॉ. संगीता सिरोही, गोपाल खन्ना और राहुल सूद सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने पर्यटन प्रोत्साहन पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का संचालन स्वयं नंदा ने किया, जबकि संयोजन सीमा निगम और सिमरनजीत सिंह ने किया।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/Dkeyhnd
Leave a Reply