कानपुर कांग्रेस का ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ अभियान:शहर में पार्टी ने चलाया हस्ताक्षर मुहिम, 5 करोड़ दस्तखत कराने का लक्ष्य
कानपुर महानगर कांग्रेस ने आज कानपुर दक्षिण के गुमटी क्षेत्र में ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ हस्ताक्षर अभियान चलाया। यह अभियान भाजपा और चुनाव आयोग के बीच कथित वोट चोरी की मिलीभगत को उजागर करने के उद्देश्य से शुरू किया गया है। एआईसीसी और पीसीसी के निर्देश पर, कानपुर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन गुप्ता के नेतृत्व में यह अभियान कानपुर की पांचों विधानसभाओं में चलाया जा रहा है। इसमें सैकड़ों आम नागरिकों ने भाग लिया और पत्रों पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे भी लगाए गए। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने बताया कि यह महाअभियान नेता विपक्ष राहुल गांधी के आह्वान पर चल रहा है। इसका लक्ष्य 5 करोड़ हस्ताक्षर एकत्र करना है, जिन्हें राष्ट्रपति और चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। गुप्ता ने आरोप लगाया कि भाजपा और चुनाव आयोग की कथित वोट चोरी को राहुल गांधी ने जनता के सामने उजागर किया है। उन्होंने यह भी कहा कि साजिश के तहत दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के वोटों को हटाया जा रहा है। इस हस्ताक्षर अभियान के तहत कई प्रमुख मांगें उठाई गई हैं। इनमें मशीन रीडेबल मतदाता सूची को फोटो सहित सार्वजनिक जांच के लिए उपलब्ध कराना, हर चुनाव से पहले विलोपन और जोड़ की सूचियों को तस्वीरों सहित सार्वजनिक करना, गलत तरीके से नाम हटाए जाने पर सुलभ शिकायत निवारण प्रणाली बनाना शामिल है। अन्य मांगों में स्पष्ट कट ऑफ तिथि के साथ अंतिम समय पर नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया को रोकना और मतदाता दमन में शामिल अधिकारियों तथा एजेंटों पर कानूनी कार्यवाही करना शामिल है। इस अवसर पर अध्यक्ष पवन गुप्ता, पदम मोहन मिश्रा, धर्मेंद्र चौहान, राकेश साहू, राम शंकर राय, श्याम देव सिंह, नीरज तिवारी, अजय त्रिपाठी, नागेंद्र यादव, अब्दुल जब्बार, सुरेंद्र भदोरिया, मुकेश बाल्मिक, विनोद अवस्थी, अनूप श्रीवास्तव, धीरेंद्र अग्निहोत्री, आशुतोष, हिमांशु मिश्रा, उमाशंकर तिवारी, दिनेश बाल्मिक, संजय शिखर, विजय शाह, राजेश और मोहित गुप्ता सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/FVu1sA8
Leave a Reply