कादरी गेट लकूला मार्ग पर भीषण जाम:पोल शिफ्टिंग के चलते वाहन फंसे, सेना ने रास्ता खुलवाया

फर्रुखाबाद शहर के कादरी गेट लकूला मार्ग पर शुक्रवार को पोल शिफ्टिंग के कार्य के दौरान भीषण जाम लग गया। इस जाम में सैकड़ों वाहन फंस गए, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गई। यह जाम सड़क चौड़ीकरण के काम के तहत पुराने बिजली के पोल हटाने के दौरान लगा। शुक्रवार को जब पुराने पोल काटे जा रहे थे, तभी मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम में सेना का एक वाहन भी फंस गया। इसके बाद सेना के जवान ने वाहन से उतरकर यातायात को सुचारु कराने में मदद की। लोगों को एक घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसे रहना पड़ा। हालांकि एक बार जाम खुलने के बाद दोबारा फिर वहां से जाम लग गया। इस दौरान राहगीर परेशान नजर आए। वहीं वाहन भी रेंग रेंग कर निकलते रहे। कादरी गेट की तरफ से मसेनी की तरफ जाने वाले मार्ग को चौड़ा किया जा रहा है ऐसे में यहां पुराने बिजली के पोल आड़े आ रहे थे। इन दिनों बिजली के पोलो को हटाने का कार्य चल रहा है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर