कांशीराम की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि:चंदौसी में आयोजित बैठक में उनके संघर्षों को किया याद

बहुजन समाज के महान विचारक कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी ने चंदौसी के बालाजी धाम में एक विशेष बैठक आयोजित की। इस दौरान कांशीराम के सामाजिक संघर्षों, विचारों और बहुजन हितैषी आंदोलन को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने की, जबकि संचालन जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शखधार ने किया। वक्ताओं ने कांशीराम के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति को नई दिशा दी। उन्होंने बहुजन समाज को न केवल राजनीतिक चेतना प्रदान की, बल्कि उन्हें सत्ता में भागीदारी दिलाने का मार्ग भी प्रशस्त किया। कांशीराम ने हमेशा वंचित, शोषित, दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई। जिलाध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा कि कांशीराम 21वीं सदी के नायक थे, जिन्होंने सामाजिक न्याय की नींव रखी और बहुजन समाज को संगठित कर सशक्त बनाया। उन्होंने जोर दिया कि उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और समाजवादी पार्टी उन्हीं के सिद्धांतों पर चल रही है। पूर्व प्रत्याशी विमलेश कुमारी ने समाज में समानता, न्याय और भाईचारे को मजबूत करने के लिए कांशीराम के आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शखधार ने कहा कि अखिलेश यादव का ‘पीडीए’ (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) को साथ लेकर अधिकारों के लिए संघर्ष करना कांशीराम की सोच को ही आगे बढ़ाना है। बैठक में जिले के कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकमत से कहा कि कांशीराम का सपना तभी साकार होगा जब बहुजन समाज संगठित होकर राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/kMLQGjX