कांग्रेस सांसद इमरान मसूद मामले में सुनवाई टली:सभी पक्षों को देना होगा जवाब, पीएम मोदी पर हेट स्पीच का केस, इमरान ने हाईकोर्ट में दाखिल की है याचिका

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद की क्रिमिनल रिवीजन याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई। अब कोर्ट में इस मामले में सभी पक्षों का जवाब दाखिल होगा तभी सुनवाई होगी। हाेगी। साल 2014 में प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के खिलाफ इमरान मसूद ने हेट स्पीच दी थी। इमरान मसूद पर एमपी-एमएलए कोर्ट में 21 अक्टूबर 2024 को आरोप तय हुए। एमपी-एमएलए कोर्ट की पूरी कार्रवाई के खिलाफ इमरान ने हाईकोर्ट का रुख किया है। साथ ही मुकदमा खत्म करने की मांग भी की है। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच मामले में सुनवाई कर रही है। 11 साल पहले इमरान मसूद ने देवबंद में मोदी पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने धमकाते हुए कहा था- ‘नरेंद्र मोदी यहां आए, तो बोटी-बोटी कर दी जाएगी। गुजरात में 4% मुसलमान हैं और सहारनपुर में 42% हैं।’ उन्होंने ये बयान 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार में देवबंद के गांव लबकरी में दिया था। कोतवाल ने दर्ज की थी रिपोर्ट
दरअसल, 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी PM पद के दावेदार थे। तब इमरान मसूद कांग्रेस के टिकट पर सहारनपुर से चुनाव लड़ रहे थे। मसूद ने नरेंद्र मोदी के अलावा बसपा के दो विधायकों के बारे में भी विवादित टिप्पणी की थी। मामले में 27 मार्च, 2014 को तत्कालीन कोतवाली देवबंद प्रभारी कुसुम वीर सिंह ने मसूद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 A (जानबूझकर कर वैसी बात कहना जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती हो या समाज में द्वेष की स्थिति पैदा होती हो) के तहत मामला दर्ज किया। इसके अलावा उन पर जनप्रतिनिधि कानून की धारा 125 (चुनाव के दौरान दो समुदायों के बीच दुश्‍मनी का माहौल पैदा करना) और एससी/एसटी कानून की धारा 310 के तहत भी मामला दर्ज किया गया। कोर्ट के बाहर कहा- मैं सौ बार भी जेल जाऊंगा, माफी नहीं मांगूंगा
मरान मसूद को जेल भी जाना पड़ा था। मसूद को जब कोर्ट में पेश किया जा रहा था, तब उनके समर्थकों ने बाहर जमकर हंगामा भी किया। पेशी के बाद कोर्ट से बाहर आकर मसूद ने कहा था, ‘मोदी के खिलाफ बोलने के लिए मैं सौ बार भी जेल जाऊंगा, मोदी से कोई माफी नहीं मागूंगा। चुनाव भी लड़ूंगा।’ ये प्रकरण उन दिनों सुर्खियों में रहा था। इसको लेकर देशभर की राजनीति गरमा गई थी। पूरे भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इमरान मसूद ने विवादित क्या कहा था, पूरा जानिए
मसूद का एक ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक सभा में मोदी को जान से मारने की धमकी देते दिखाई दिए थे। वह कह रहे थे- ‘मोदी यूपी को गुजरात न समझें। गुजरात में सिर्फ 4 फीसदी मुसलमान हैं, जबकि यूपी में मुसलमानों की संख्‍या 42 फीसदी है। अगर मोदी ने यूपी को गुजरात बनाने की कोशिश की, तो यहां के मुसलमान मोदी को कड़ा सबक सिखाएंगे और उनकी बोटी-बोटी काट देंगे। मैं एक छोटे बच्‍चे को भी उसकी ताकत का एहसास करा दूंगा, ताकि वह किसी से भी न डरे। हम अपने साथियों के लिए किसी को भी मार देंगे या मर जाएंगे।’ इमरान मसूद को जानिए 40 साल बाद कांग्रेस को सहारनपुर में दिलाई जीत
सहारनपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस को 2024 लोकसभा चुनाव में 40 साल बाद जीत मिली थी। इमरान मसूद खुद 12 साल बाद चुनाव जीते थे। इससे पहले वो 2007 में मुजफ्फराबाद विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीते थे। वहीं, सहारनपुर से 1984 में आखिरी बार कांग्रेस के टिकट से चौधरी यशपाल सिंह सांसद बने थे। वहीं, 23 साल बाद काजी परिवार संसद की चौखट तक पहुंचा। ———————- इमरान मसूद की इससे जुड़ी एक खबर और पढ़िए- इमरान मसूद बोले- श्रीराम भाजपा के पेटेंट नहीं:बोटी-बोटी का बयान पुराने जमाने की बात, अब मैं रोजी-रोटी कह रहा हूं बोटी-बोटी बयान पुराने जमाने की बात हो गई। अब मैं रोजी-रोटी कह रहा हूं। भाजपा किसान को भी हिंदू-मुसलमान बना देती है। ये कहना है सहारनपुर से कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप होने के सवाल पर वह कहते हैं कि भाजपा सिर्फ हिंदू-मुसलमान के चश्मे से देखने का काम करती है। पढ़ें पूरी खबर…

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर