कल सीएम योगी एक दिवसीय दौरे पर आएंगे जालौन:1850 करोड़ की 305 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे, स्कूलों में रहेगी छुट्टी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर को जालौन के दौरे पर रहेंगे। यह दिन जालौन के विकास के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ने वाला साबित होगा। सीएम योगी उरई में लगभग 1850 करोड़ रुपए की कुल 305 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री 507.057 करोड़ रुपए की 165 परियोजनाओं का लोकार्पण और 1317 करोड़ रुपए की 140 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई, जल निगम, ग्राम्य विकास और शहरी विकास विभाग की कई महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं। इनसे जनपद के विकास की गति और तेज होने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री की जनसभा उरई के इंदिरा स्टेडियम में दोपहर 2 बजे आयोजित की जाएगी। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है। एडीजी ने किया निरीक्षण, तैयारियों की समीक्षा कार्यक्रम स्थल पर मंगलवार को कानपुर जोन के एडीजी आलोक कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। उनके साथ डीएम राजेश कुमार पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार सिंह मौजूद रहे। अधिकारियों ने मंच, सुरक्षा घेराबंदी, पार्किंग व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेगा, जहां से वे सड़क मार्ग से जनसभा स्थल जाएंगे। पूरे मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से किलेबंद कर दिया गया है। कई जिलों से बुलाई गई फोर्स सीएम योगी के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं। जालौन के अलावा कानपुर देहात, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद और कन्नौज से भी पुलिस बल बुलाया गया है।सुरक्षा में 4 एएसपी, 13 सीओ, 67 एसएचओ, 240 सब इंस्पेक्टर, 1370 कॉन्स्टेबल, 200 महिला कॉन्स्टेबल और 3 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। पुलिस लाइन से लेकर इकलासपुरा बाईपास, चुर्खी बाईपास और इंदिरा स्टेडियम तक पूरे मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से पूरी तरह घेरा गया है। रूट डायवर्जन लागू सीएम योगी के आगमन को देखते हुए प्रशासन ने रूट डायवर्जन लागू किया है। मेडिकल कॉलेज की ओर जाने वाले वाहनों को हाईवे की दिशा से डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और यातायात व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें। सीएम के दौरे के मद्देनजर उरई और डकोर के स्कूलों में अवकाश जालौन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 9 अक्टूबर को प्रस्तावित जालौन दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत उरई नगर क्षेत्र और डकोर विकासखंड के सभी विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए एक दिन का अवकाश रहेगा। जारी आदेश (पत्रांक 5927-30/2025-26, दिनांक 8 अक्टूबर 2025) में जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) राजकुमार पंडित ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान व्यापक सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस अवकाश में उरई नगर क्षेत्र और डकोर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी बोर्डों के कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालय शामिल हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए है। शिक्षक और कर्मचारी आवश्यकतानुसार विद्यालय में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा, पूर्व से निर्धारित आवश्यक कार्यक्रम, प्रशासनिक कार्यवाही या परीक्षा संबंधित गतिविधियां नियमानुसार आयोजित की जा सकेंगी। विद्यार्थियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह आदेश लागू किया गया है। इसके परिणामस्वरूप नगर क्षेत्र के लगभग सभी सरकारी और निजी विद्यालय एक दिन के लिए बंद रहेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ की उरई में आयोजित जनसभा के दौरान वाहनों के रूट एवं पार्किंग की व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कानपुर और झांसी की ओर से आने वाले वाहनों को गोविंदम तिराहा से प्रवेश मिलेगा, जिनकी पार्किंग विजय चौधरी जी के हाते और मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 01 के अंदर स्थित पार्किंग स्थल पर की जाएगी। जालौन और कोंच दिशा से आने वाले वाहनों की पार्किंग इकलासपुरा चौराहा (प्रदर्शनी ग्राउंड) तथा पटाखा मार्केट पार्किंग स्थल पर होगी। वहीं, उरई शहर, कालपी स्टैंड और जजी परिसर से आने वाले वाहनों की पार्किंग इकलासपुरा चौराहा पार्किंग स्थल और जायसवाल टावर पार्किंग स्थल पर निर्धारित की गई है।पार्किंग स्थलों की दूरी कार्यक्रम स्थल से 50 मीटर से लेकर 800 मीटर तक है, जिसमें पटाखा मार्केट पार्किंग सबसे नजदीक (50 मीटर) और जायसवाल टावर पार्किंग सबसे दूर (800 मीटर) है। विशेष पार्किंग व्यवस्था के तहत वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग इंदिरा स्टेडियम के अंदर तथा वीआईपी, मीडिया और पासधारक वाहनों की पार्किंग पटाखा मार्केट ग्राउंड में की जाएगी। बसों और बड़े वाहनों के लिए विजय चौधरी हाता, मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 01, इकलासपुरा चौराहा, और जायसवाल टावर पार्किंग स्थल निर्धारित किए गए हैं। आवश्यकता पड़ने पर चुर्खी चौराहा से जालौन रोड और मेडिकल कॉलेज के दाहिनी ओर स्थित मार्ग पर भी अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी।
Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/SVfxrvP
Leave a Reply