कल्याणपुर में महिला का शव फंदे से लटका मिला:मायके वालों ने पति पर हत्या का आरोप लगाया, मुकदमा दर्ज

कल्याणपुर में एक महिला का शव फंदे से लटका मिला है। मायके वालों ने उसके पति पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बिधनू के गुरु का पुरवा निवासी शिव गोपाल ने बताया कि उनकी बेटी रक्षा देवी उर्फ गुड्डन (36) की शादी कल्याणपुर के गूबा गार्डन न्यू अशोकनगर निवासी उमाकांत उर्फ राजू से हुई थी। उनका एक बेटा नमन है, जिसने इंटर पास कर लिया है। परिजनों के अनुसार, दामाद उमाकांत उर्फ राजू कोई काम नहीं करता है, जबकि गुड्डन कल्याणपुर स्थित एक नर्सिंगहोम में काम करती थी। सोमवार शाम गुड्डन की भाभी शारदा ने उससे बात करने के लिए फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। मंगलवार को सुबह से शाम तक परिवार के सदस्य उसे फोन करते रहे, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। शाम को पड़ोसियों ने गुड्डन के जहर खाने की सूचना दी। जब परिजन मौके पर पहुंचे, तो उसका शव फंदे से लटका मिला। मृतका की ताई शारदा ने बताया कि 19 दिन पहले, 19 सितंबर को गुड्डन ने उन्हें व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर पति से अपनी जान को खतरा बताया था। परिजनों का आरोप है कि पति ने ही हत्या कर शव को फंदे से लटकाया है। ताई शारदा ने यह भी आरोप लगाया कि राजू ने गुड्डन से अपने दोस्त को डेढ़ लाख रुपये दिलाए थे। गुड्डन द्वारा रुपये वापस मांगने पर राजू उसे पीटता था। कल्याणपुर थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/GMl5sYf