कल्याणपुर में घर के अंदर निकला 10 फिट का अजगर:चौकी इंचार्ज ने मौके पर पहुंच कर दिखाया बाहदुरी का परिचय, वन विभाग को सौंपा

कल्याणपुर थाना क्षेत्र के आवास विकास योजना संख्या-1 में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर में करीब 10 फीट लंबा अजगर घुस आया। घर के अंदर अजगर को रेंगते देख परिजनों के होश उड़ गए। चीख-पुकार सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए। जानकारी के अनुसार देवेंद्र सिंह, जो एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं, अपने परिवार के साथ रात करीब नौ बजे भोजन कर टहल रहे थे। इसी दौरान घर के एक कमरे में अचानक बड़े अजगर को देखकर सभी घबरा गए। 112 में दी सूचना परिजनों ने फौरन घर से बाहर निकलकर 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पनकी रोड चौकी इंचार्ज पुष्पराज सिंह और दरोगा सचिन भाटी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। बड़ी सावधानी से अजगर को पकड़ा लिया और बोरी में भरकर चौकी लाया गया। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई। वन विभाग को सौंपा अजगर थोड़ी देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अजगर को अपने साथ ले गई। गनीमत रही कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ। इलाके में अजगर मिलने की खबर फैलते ही आसपास के लोग देर रात तक मौके पर जुटे रहे।

Curated by DNI Team | Source: https://ift.tt/NnXlcB9